![विराट का खुलासा, सचिन की सलाह से मिली डिप्रेशन से मुक्ति, तेंदुलकर ने जवाब में कही यह बहुत ही अहम बात](https://c.ndtvimg.com/2021-02/hck7lop_virat-kohli-sad-afp_650x400_19_February_21.jpg)
विराट का खुलासा, सचिन की सलाह से मिली डिप्रेशन से मुक्ति, तेंदुलकर ने जवाब में कही यह बहुत ही अहम बात
NDTV India
कोहली (Virat Kohli) ने निकोलस से यह भी कहा था कि उन्हें नहीं मालूम था कि साल 2014 में इंग्लैंड दौरे में इन नकारात्मक भावों से कैसे उबरना है. इस दौरे में विराट का टेस्ट सीरीज में औसत सिर्फ 13.50 रहा था. विराट ने कहा कि मैंने खुद को अवसाद से जकड़ा पाया. जब आप यह सोचकर बिस्तर से उठते हो कि आपसे रन नहीं बन रहे या आप फॉर्म से संघर्षरत हैं, तो अच्छे भाव जहन में नहीं आते.
एक दिन पहले ही साल 2014 में इंग्लैंड दौरे में खुद के डिप्रेशन में होने का खुलासा करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा है कि इस विषय पर दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)से बात करने पर उनका दिमाग खुला. विराट (Virat Kohli) ने कहा कि सचिन ने उन्हें नकारात्मक विचारों से न लड़ने की सलाह दी और इनकी अनदेखी करने को कहा क्योंकि नकारात्मक विचारों से लड़ाई इन्हें और ज्यादा मजबूत बनाती है. विराट के इस बयान पर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने ट्विवटर अकाउंट से खबर को साझा करते हुए प्रतिक्रिया में बड़ी बात कही है.More Related News