
विराट-अनुष्का ने 16 करोड़ की दवाई दिलाकर बचाई इस बच्चे की जान, मां-बाप ने किया शुक्रिया अदा
ABP News
स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी नाम की बीमारी से जूझ रहे आयांश गुप्ता को दवाईयों की सख्त जरूरत थी लेकिन इन दवाईयों की कीमत इतनी थी कि कोई भी शख्स आसानी से इसे नहीं दे सकता था. ऐसे में विराट-अनुष्का ने इसका जिम्मा उठाया है.
पॉवर कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने एक बार फिर से अपनी दरियादिली से सभी का दिल जीत लिया है. इस बार विराट और अनुष्का ने जो किया है उसके बाद से हर ओर इसी कपल के चर्चे हो रहे हैं. दरअसल, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 16 करोड़ रुपए की बड़ी राशि से एक मासूम बच्चे की जा बचा ली है. स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी नाम की बीमारी से जूझ रहे आयांश गुप्ता को दवाईयों की सख्त जरूरत थी लेकिन इन दवाईयों की कीमत इतनी थी कि कोई भी शख्स आसानी से इसे नहीं दे सकता था. ऐसे में विराट-अनुष्का ने इसका जिम्मा उठाया है. इस दवाई की कीमत लगभग 16 करोड़ है. अयांश के इलाज के लिए फंड जुटाने और उनके पैरेंट्स ने ‘AyaanshFightsSMA’ के नाम से ट्विटर अकाउंट बनाया था. इस ट्विटर हैंडल पर विराट और अनुष्का को धन्यवाद कहा गया है.More Related News