![विराट- अनुष्का ने कोविड-19 पीड़ितों की मदद को शुरू किया अभियान, दान की मोटी रकम और की अपील](https://c.ndtvimg.com/2021-05/78g6cb2o_virat-kohli-and-anushka-sharma-viral-video_625x300_07_May_21.jpg)
विराट- अनुष्का ने कोविड-19 पीड़ितों की मदद को शुरू किया अभियान, दान की मोटी रकम और की अपील
NDTV India
केटो ने कहा, ये एक फंड रेजिंग अभियान की शुरुआत कर रहे हैं और इस पहल के लिए दोंनों ने पहल करते हुए दो करोड़ की राशि मदद के लिए दी है. बता दें कि केटो के मंच पर यह अभियान सात तक दिन तक चलेगा. और अभियान से जुटने वाली रकम का इस्तेमाल ऑक्सजीन, चिकित्सीय कार्य, वैक्सीन जागरुकता और टेली-मेडिसिन जुटाने के लिए किया जाएगा.
पिछले दिनों दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के कोविड-19 पीड़ितों के लिए दान में एक करोड़ रुपये देने के बाद कई क्रिकेटर इस नेक काम के लिए आगे आए हैं. और अब बायो-बबल से बाहर होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने फंड-रेजिंग (पैसा जुटाने) के अभियान में दो करोड़ रुपये की मदद करने का ऐलान किया है. यह प्रोजेक्ट कुल मिलाक कोविड-19 महामारी के पीड़ितों की मदद के लिए कुल मिलाकर सात करोड़ रुपये जुटाएगा.More Related News