
वियना में ईरान न्यूक्लियर डील में शामिल होने पर विचार करेगा अमेरिका
BBC
अमेरिकी अधिकारी आस्ट्रिया में हो रही 'पी5+1' देशों की बैठक में भाग लेंगे. इसमें यूरोपीय संघ के अधिकारी मध्यस्थता करेंगे
ईरान परमाणु समझौते को फिर से लागू करने के लिए अमेरिका वियना में होने जा रही बातचीत में शामिल होगा. इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि वे फिर से यह महत्वपूर्ण समझौता लागू करना चाहते हैं. हालांकि इस समझौते के फिर से प्रभावी होने की संभावना तभी है जब इसमें शामिल सभी छह देश ईरान पर लगे प्रतिबंध हटाने को तैयार हो जाते हैं. ईरान ने भी कहा है कि वह तभी बातचीत के लिए तैयार होगा जब उस पर लगे प्रतिबंध ख़त्म कर दिए जाएंगे. हालांकि ईरान के लिए भी ज़रूरी होगा कि वह समझौते के अनुरूप यूरोनियम शोधन की तय सीमा का पालन करे. इस तरह दोनों पक्ष एक दूसरे से अपनी शर्तें पहले मानने की उम्मीद लगा रहे हैं. यह बैठक इस समझौते में शामिल 'पी5+1' देशों के बाहर यानी आस्ट्रिया में आयोजित की जा रही है. अमेरिकी अधिकारी आस्ट्रिया में होने वाली बैठक में भाग लेंगे. इसमें यूरोपीय संघ के अधिकारी मध्यस्थता का काम करेंगे. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि हम आने वाली चुनौतियों को कम करके नहीं आंक रहे हैं.More Related News