![विमान कैंसिल होने पर टाइम पास के लिए खरीदे लॉटरी टिकट, महिला ने जीते 10 लाख डॉलर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/05/26a66db402a234eadac35beeaabec24f_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
विमान कैंसिल होने पर टाइम पास के लिए खरीदे लॉटरी टिकट, महिला ने जीते 10 लाख डॉलर
ABP News
कैरावेला ने तांपा के पूर्व में स्थित ब्रैंडन में पब्लिक्स सुपरमार्केट से अपना विजयी टिकट खरीदा था. इस स्टोर को विजयी टिकट बेचने के लिए 2,000 डॉलर बोनस के तौर पर दिए जाएंगे.
कहा जाता है कि कब किसी की किस्मत बदल जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है. कुछ ऐसा ही हुआ अमेरिका के मिसौरी में रहने वाली एक महिला के साथ. यहां पर एंजेला कैरावेला नाम की एक महिला गई तो थी विमान से यात्रा करने के लिए. लेकिन, जब उसका विमान रद्द हो गया तो उसने टाइम पास के लिए लॉटरी के टिकट खरीद लिए. उस वक्त उसने ये कतई नहीं सोचा होगा कि उसे इतना इनाम मिलेगा. जी हां, उड़ान रद्द होने पर मिसौरी की एक महिला की किस्मत खुल गई. दरअसल इस दौरान महिला ने कुछ लाटरी टिकट खरीदे जिसमें उसे 10 लाख डॉलर का इनाम मिला. फ्लोरिडा लॉटरी की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मिसौरी (Missouri) के कनसास सिटी की 51 वर्षीय एंजेला कैरावेला (Angela Caravella) ने ‘द फास्टेस्ट रोड टू यूएसडी 10,00,000’ स्क्रैच गेम से पिछले महीने 10 लाख डॉलर का शीर्ष इनाम जीता.More Related News