![विमानों में बीच की सीट खाली छोड़ने से 57% तक कम होता है कोराना संक्रमण का खतरा : स्टडी](https://c.ndtvimg.com/2019-05/tk4tpt5g_plane-generic_625x300_29_May_19.jpg)
विमानों में बीच की सीट खाली छोड़ने से 57% तक कम होता है कोराना संक्रमण का खतरा : स्टडी
NDTV India
अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि एकल और दो गलियारे वाले विमानों पर सार्स-सीओवी-2 के प्रसार को लेकर प्रयोगशाला में किये गये अध्ययन में, जिस विमान में बीच की सीट खाली छोड़ी गयी थी, उसमें यात्रियों से भरे विमान की तुलना में संक्रमण का खतरा 23 से 57 प्रतिशत कम देखा गया.
कोविड-19 (Covid-19) पर एक नए अध्ययन के अनुसार विमानों में बीच की सीट खाली रखने से यात्रियों को संक्रमण से अधिक सुरक्षा मिल सकती है.अनुसंधानकर्ताओं में अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) के वैज्ञानिक भी शामिल थे.उन्होंने कहा कि कम दूरी के क्षेत्र में अधिक लोगों के लंबे समय तक रहने से संक्रमण फैलने का खतरा अधिक रहता है.More Related News