विभिन्न देशों के साथ संसदीय डिप्लोमेसी को बढ़ावा देता है भारतीय संसदीय समूह: लोकसभा अध्यक्ष
NDTV India
समूह की कार्यकारिणी समिति के प्रस्ताव का उल्लेख करते हुए बिरला ने बताया की अन्य देशों की संसदों के साथ बनने वाले मैत्री समूह में संसद सदस्यों की संख्या 9 से बढ़कर 12 की जाएगी जिसमे 4 सदस्य राज्य सभा एवं 8 सदस्य लोक सभा से होंगे.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज संसद भवन परिसर में भारतीय संसदीय समूह (Indian Parliamentary Group)की वार्षिक आम बैठक कि अध्यक्षता की. बैठक में राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश तथा वाणिज्य के एवं उद्योग, उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री व राज्य सभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने भी भाग लिया. इस बैठक में लोक सभा व राज्य सभा के सौ से अधिक वर्त्तमान व भूतपूर्व सांसद भी शामिल हुए.More Related News