विपक्ष पर बरसे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, कहा- ‘कुछ लोगों का पर्यटन टूर शुरू हो चुका है‘
ABP News
यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने विपक्ष को आड़ हाथों लेते हुए कहा कि, चुनाव को लेकर विरोधियों में भय का माहौल है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि, अब सभी वैक्सीन लगवा रहे हैं, पहले क्या बातें होती थीं.
Deputy CM Dinesh Sharma in Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शनिवार को एक निजी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचे यूपी के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने प्रियंका गांधी के एक ट्वीट पर बिना नाम लिए कहा कि, कुछ लोगों का पर्यटन टूर शुरू हो चुका है और वह घर में बैठकर ट्वीट करते रहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश को बंगाल और हैदराबाद मॉडल बनाने की सोचने वाले भूल जाएं, उत्तर प्रदेश अगर अब बनेगा तो मोदी और योगी मॉडल बनेगा. पहली बार यूपी बोर्ड परीक्षा के बिना ही परिणाम आने पर उन्होंने कहा कि, 56 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. प्रधानमंत्री के निर्देश पर यूपी बोर्ड के 100 साल के इतिहास में पहली बार बिना परीक्षा के उनके पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए अंक तालिकाओं का वितरण होगा. कोरोना वैक्सीन को लेकर विपक्ष पर बरसे दिनेश शर्माMore Related News