'विपक्ष को एकजुट करे कांग्रेस, नेतृत्व पर बाद में फैसला', सामना में सोनिया-राहुल को सलाह
AajTak
'सामना' में कहा गया है कि 2024 में प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कौन होगा? यह बाद में भी तय किया जा सकता है, लेकिन पहले एक टेबल पर बैठकर चर्चा होनी जरूरी है और इसके लिए कांग्रेस के पहल करने में कोई दिक्कत नहीं है.
शिवसेना (UBT) ने 'सामना' में कहा कि विपक्षी एकता सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस को नेतृत्व करना चाहिए. हालांकि प्रधानमंत्री कौन बनेगा इस पर बाद में फैसला किया जा सकता है. इसमें कहा गया है कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से खुद को साबित कर दिया है.
'सामना' में कहा गया है कि 2024 में प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कौन होगा? यह बाद में भी तय किया जा सकता है, लेकिन पहले एक टेबल पर बैठकर चर्चा होनी जरूरी है और इसके लिए कांग्रेस के पहल करने में कोई दिक्कत नहीं है. शिवसेना (उद्धव) के मुखपत्र में राहुल गांधी की तारीफ की गई है. इसमें कहा गया है कि राहुल गांधी का नेतृत्व ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से मजबूत और परिपक्व हुआ है. उन्होंने पूरे देश में पैदल चलकर और उसके बाद संसद सत्र में हिंडनबर्ग और मोदी-अडानी दोस्ती मामले पर जोरदार हमला बोलकर मोदी का वस्त्र हरण किया.
सामना में राहुल गांधी की तारीफ
'सामना' में लिखा कि राहुल गांधी के आरोपों का पीएम मोदी जवाब नहीं दे पाए और भाषण के दौरान उनका गला सूख रहा था. बार-बार पानी पीना पड़ रहा था. इसका मतलब यह है कि अगर विपक्ष एकजुट हो जाए तो 2024 में भाजपा को पानी पिलाना आसानी से संभव है.
शिंदे गुट को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना
चुनाव आयोग द्वारा शिवसेना का नाम और निशान शिंदे गुट को सौंपने को लेकर निशाना साधा गया है. इसमें लिखा है कि देश में तोड़-फोड़ो और राज करो की नीति चल रही है. इसके लिए चुनाव आयोग से लेकर न्यायालय, जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. महाराष्ट्र में शिवसेना को तोड़ा और बागी गुट को असली ‘शिवसेना’ ठहराकर उन्हें धनुष-बाण चिह्न ‘बेच’ दिया. पार्टी के अंदरूनी झगड़े में या तो चिह्न फ्रीज किया जाता है या फिर मूल पार्टी के पास ही रहने दिया जाता है. यहां तो स्पष्ट नजर आ रहा है बागियों ने उसे खरीद लिया.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए यह मांग कर रही है.आरजेडी ने यह भी कहा कि यह मांग सिर्फ चुनाव तक के लिए है और चुनाव के बाद बीजेपी का रवैया बदल सकता है. VIDEO
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.