
विपक्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने पूछा-सरकार ने पेगासस खरीदा या नहीं?
The Quint
Opposition Parties Press Conference on Pegasus | संसद (Parliament) में सत्र की कार्यवाही से पहले विपक्षी दलों की अहम बैठक हुई. बैठक में करीब 14 राजनीतिक दल के नेता शामिल हुए. बैठक के बाद विपक्षी नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
संसद (Parliament) में सत्र की कार्यवाही से पहले विपक्षी दलों की अहम बैठक हुई. बैठक में करीब 14 राजनीतिक दल के नेता शामिल हुए. बैठक के बाद विपक्षी नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मीडिया से कहा, विपक्ष की आवाज को संसद में दबाया जा रहा है, हमारा सिर्फ यही सवाल है कि क्या देश की सरकार ने पेगासस को खरीदा या नहीं. क्या सरकार ने अपने लोगों पर पेगासस का इस्तेमाल किया है या नहीं. क्या केंद्र सरकार ने उसका इस्तेमाल अपने देश के लोगों के खिलाफ किया था कि नहीं? हम यह जानना चाहते हैं.संसद की कार्यवाही न चलने देने पर राहुल गांधी ने कहा, "हमारे बारे में कहा जा रहा है कि हम संसद की कार्यवाही में खलल डाल रहे हैं. हम सदन को परेशान नहीं कर रहे हैं. हम सिर्फ अपने कर्तव्यों को पूरा करना चाहते हैं. इस हथियार (पेगासस) का इस्तेमाल भारत के खिलाफ किया गया है.इस हथियार को आतंकवादियों के खिलाफ, देशद्रोहियों के खिलाफ प्रयोग किया जाना चाहिए. हम नरेंद्र मोदी से सवाल पूछना चाहते हैं कि इस हथियार का इस्तेमाल लोकतंत्र के खिलाफ क्यों किया गया?... पेगासस पर चर्चा होने से पहले हम कहीं नहीं जाएंगे."वहीं बैठक के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम महंगाई, किसानों और पेगासस के मुद्दे पर किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 28 Jul 2021, 1:35 PM IST...More Related News