
विपक्ष का बड़ा आरोप, कहा- आंकड़ों में हेरफेर कर कोरोना नियंत्रण का झूठा दावा कर रही यूपी सरकार
ABP News
कोरोना के लगातार फैल रहे संक्रमण के बीच विपक्ष ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है. विपक्ष का कहना है कि भाजपा सरकार का ये झूठ कि राज्य में कोरोना पर नियंत्रण पाया जा रहा है, जानलेवा साबित हो सकता है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विपक्षी दलों समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने राज्य सरकार पर आंकड़ों में हेरफेर कर कोरोना नियंत्रण का झूठा दावा करने का आरोप लगाया है. विपक्षी दलों की तरफ से कहा गया कि तीसरी लहर के और ज्यादा घातक होने की चेतावनी मिल रही है, ऐसे में भाजपा सरकार का ये झूठ कि राज्य में कोरोना पर नियंत्रण पाया जा रहा है, बेहद जानलेवा साबित हो सकता है. आंकड़े विचलित करने वाले हैंसपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के दैनिक आंकड़े विचलित करने वाले हैं. पूरी दुनिया में महामारी के प्रसार पर चिंता जताई जा रही है और तीसरी लहर के और ज्यादा घातक होने की चेतावनियां मिल रही हैं, ऐसे में भाजपा सरकार का ये झूठ कि राज्य में कोरोना पर नियंत्रण पाया जा रहा है, बेहद जानलेवा हो सकता है.More Related News