![विपक्षी सांसदों ने TMC के शांतनु सेन के निलंबन पर जताया ऐतराज, जयराम रमेश बोले-उन्हें पक्ष रखने का मौका दें](https://c.ndtvimg.com/2021-06/ta5vtncg_jairam-ramesh_625x300_17_June_21.jpg)
विपक्षी सांसदों ने TMC के शांतनु सेन के निलंबन पर जताया ऐतराज, जयराम रमेश बोले-उन्हें पक्ष रखने का मौका दें
NDTV India
शांतुन सेन के निलंबन के मसले पर विपक्षी सांसद जयराम रमेश, तिरुची शिवा, आनंद शर्मा, सुखेंदु शेखर रॉय और वाइको ने शुक्रवार को राज्यसभा स्थगन के बाद चैयरमेन वेंकैया नायडू से मुलाकात की. कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने चैयरमेन से मांग की कि शांतनु सेन को अपना पक्ष रखने का मौका मिलना चाहिए.
तृणमूल कांग्रेस के सांसद शांतनु सेन (Shantanu Sen) को अशोभनीय आचरण के कारण राज्यसभा के मौजूदा सत्र में शेष समय के लिए निलंबित किया कर दिया गया है. गौरतलब है कि गुरुवार को उच्च सदन में उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव पेगासस मामले पर स्टेटमेंट देने के लिए खडे हुए, इसी दौरान टीएमसी के सांसद शांतनु सेन ने मंत्री के हाथ से स्टेटमेंट का पेपर छीनकर फाड़कर उपसभापति की तरफ उछाल दिया था. इस पर बीजेपी सांसद भी आक्रामक अंदाज में आगे बढ़े थे और टकराव की स्थिति निर्मित हो गई थी. इसी मामले में शांतनु सेन को सस्पेंड करने का फैसला किया है. हालांकि विपक्षी सांसदों ने सेन के निलंबन पर ऐतराज जताया है.More Related News