विपक्षी सरकारें महंगे पॉवर परचेज एग्रीमेंट नहीं करतीं तो यूपी में बिजली काफी सस्ती होती: श्रीकांत शर्मा
AajTak
यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने स्मार्ट मीटर में आई गड़बड़ियों, महंगे पॉवर टैरिफ, बिजली उपलब्धता जैसे कई मुद्दों पर इंडिया टुडे के असिस्टेंट एडिटर आशीष मिश्र के साथ विस्तार से बातचीत की.
लखनऊ के अशोक मार्ग पर स्थित शक्ति भवन के 15वें तल पर यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का कक्ष है. यहां रोज सुबह ठीक नौ बजे श्रीकांत शर्मा पहुंचकर अपना काम शुरू कर देते हैं. कक्ष में इनकी कुर्सी के ठीक सामने एक बड़ी सी टीवी स्क्रीन पल-पल यूपी में बिजली की मांग और उपलब्धता की जानकारी देती रहती है. शर्मा के कक्ष की दीवार बिजली की मांग और सप्लाई को दर्शाते हुए चार्ट और ग्राफिक्स से पटी है. यह दीवार यूपी में आने वाले वर्षों में बिजली की मांग और उसे पूरा किए जाने के लिए श्रीकांत के बनाए रोडमैप की हल्की सी झलक देती है. 8 मार्च को श्रीकांत शर्मा ने शक्ति भवन में स्थित अपने दफ्तर में “इंडिया टुडे” के असिस्टेंट एडिटर आशीष मिश्र के साथ स्मार्ट मीटर में आई गड़बड़ियों, महंगे पॉवर टैरिफ, बिजली उपलब्धता जैसे कई मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की. पेश है मुख्य अंश. # स्मार्ट मीटर में कुछ गड़बड़ियां सामने आई हैं. इससे कैसे निबटेंगे?Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.
गुजरात के मुख्य सचिव की ओर से कोर्ट में हलफनामा पेश किया गया, जिसमें बताया गया कि राज्य सरकार के 27 विभिन्न विभागों में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए 21,114 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं. इन रिक्तियों में 9,251 पद दृष्टिहीन और कम दृष्टि वाले व्यक्तियों के लिए, 4,985 पद श्रवण बाधितों के लिए, 1,085 पद लोकोमोटर विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए, और 5,000 पद अन्य विकलांगताओं से प्रभावित व्यक्तियों के लिए आरक्षित हैं.