विपक्षी पार्टियों की बैठक में बोले तेजस्वी- 2024 के लिए अभी से हो तैयारी, मुद्दों में नयापन लाने की जरूरत
ABP News
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ' विपक्ष के पास असंख्यक मुद्दे हैं, लेकिन हम मुद्दों को लोगों की नाराजगी के अनुपात में भुना नहीं पा रहे हैं. विपक्ष में निरंतर संवाद की कमी है.'
पटना: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को ऑल ऑपोजिशन पार्टी की बैठक बुलाई थी. बैठक में 2024 में मौजूदा भाजपा सरकार को कैसे शिकस्त दी जाए इस पर सभी पार्टियों के नेताओं से चर्चा की गई. इस दौरान बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि 2024 में विपक्ष की क्या रणनीति होगी? उस पर अभी से तैयारी करनी चाहिए. पिछले सात सालों में विपक्ष एक ही तरीके से चुनाव लड़ रहा है. बिहार और बंगाल से लें सीखMore Related News