'विपक्षी नेताओं का प्रचार रोकना चाहती है बीजेपी...', ED के चौथे समन पर बोले गोपाल राय
AajTak
ईडी ने कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में 13 जनवरी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चौथा नोटिस पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रतिक्रिया दी है और कहा कि भाजपा विपक्षी नेताओं के प्रचार को रोकना चाहती है.
दिल्ली शराब घोटाला मामले में शनिवार एक बार फिर से ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है और उन्हें 18 जनवरी को पेश होने का निर्देश दिया है. केजरीवाल को भेजे गए इस समन पर दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने प्रतिक्रिया दी है. आप नेता गोपाल राय ने कहा कि एक बात समझ नहीं आती कि कल मीडिया में सीएम का कार्यक्रम गोवा जाने का घोषित हुआ और फिर ईडी ने नोटिस भेज दिया. विपक्षी नेताओं को प्रचार करने से रोकना चाहते हैं. ED जैसी संवैधानिक संस्था का नोटिस सीएम के पास पहुंचने से पहले मीडिया में पहुंच गया है.
BJP मुख्याल पर करेंगे प्रदर्शन: गोपाल राय उन्होंने आगे कहा कि रविवार 14 से 21 जनवरी तक AAP घर बचाओ, भाजपा हटाओ अभियान शुरू करेगी और 21 जनवरी को बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करेगी. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 13 जनवरी को समन भेजने से पहले 2 नवंबर, 21 दिसंबर और 3 जनवरी तक तीन नोटिस जारी किए थे, लेकिन केजरीवाल एजेंसी की पूछताछ में शामिल नहीं हुए.
वहीं, शुक्रवार को AAP ने दावा किया था कि PMO के आदेश पर केंद्र सरकार दिल्ली में पूरी तरह से झुग्गियों को खत्म करने की साजिश रच रही है. आप नेता सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने कहा था कि 9 जनवरी को PMO के एडवाइजर तरुण कपूर की अध्यक्षता में बैठक हुई और अधिकारिक तौर पर बड़े आदेश दिए गए हैं कि दिल्ली में सभी झुग्गियों को तोड़कर झुग्गीवासियों को सड़क पर लाने का काम होने जा रहा है.
CM को गिरफ्तार कर सकती है ईडी: AAP नेता ईडी द्वारा केजरीवाल को भेजे जा रहे नोटिस पर आप नेताओं का दावा है कि जांच एजेंसी अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के बहाने बुलाकर गिरफ्तार करना चाहती है. आप नेताओं का कहना है कि अगर ईडी को पूछताछ करना है तो वह अपने सवाल लिखकर केजरीवाल को दे दे.ईडी पहले भी कर चुकी है केजरीवाल से पूछताछ आपको बता दें कि दिल्ली के शराब घोटाला मामले में ईडी सीएम केजरीवाल से पिछले साल के शुरुआती महीने 16 अप्रैल को करीब 9 घंटों तक लंबी पूछताछ की थी, लेकिन उसके बाद केजरीवाल एक भी नोटिस पर पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे हैं.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए यह मांग कर रही है.आरजेडी ने यह भी कहा कि यह मांग सिर्फ चुनाव तक के लिए है और चुनाव के बाद बीजेपी का रवैया बदल सकता है. VIDEO
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.