
विपक्षी दलों के नेताओं के साथ कल राहुल गांधी की ‘ब्रेकफास्ट पॉलिटिक्स’, सरकार को घेरने की बनेगी रणनीति
ABP News
सूत्रों के मुताबिक, करीब 14 विपक्षी पार्टियों के नेताओं को ब्रेकफास्ट के लिए आमंत्रित किया गया है. इस दौरान कांग्रेस के सभी सांसद उपस्थित रहेंगे. नाश्ते के बाद विपक्षी दलों की बैठक होगी.
नई दिल्ली: संसद सत्र के बचे हुए समय में सरकार को घेरने की रणनीति बनाने के लिए मंगलवार सुबह विपक्षी दलों की महत्वपूर्ण बैठक होगी. अहम बात यह है कि इसके लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपक्ष के नेताओं को नाश्ते पर आमंत्रित किया है. सूत्रों के मुताबिक करीब 14 विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. इसमें कांग्रेस के सभी सांसद भी मौजूद रहेंगे. राहुल गांधी के नाश्ते का आयोजन कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में किया गया है जहां नाश्ते के बाद करीब पौने दस बजे विपक्षी दलों की बैठक होगी. पेगासस जासूसी और किसान आंदोलन को लेकर सरकार पर हमलावर विपक्ष के नेता सरकार पर दबाव बढ़ाने की रणनीति पर मंथन करेंगे.More Related News