
विनोद खन्ना को लेकर नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की कौन-सी ख़्वाहिश पूरी हो गई
BBC
हाल ही में नवाज़ुद्दीन को अपनी फ़िल्म 'सीरियस मैन' के लिए फ़िल्मफ़ेयर ओटीटी अवॉर्ड मिला है. आख़िर विनोद खन्ना से जुड़ी उनकी कौन सी ख़्वाहिश थी जो पूरी हो गई है.
प्रतिभा से भरपूर अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी दमदार जगह बनाई है. हाल ही में उनकी ओटीटी फ़िल्म 'सीरियस मैन' के लिए उन्हें फ़िल्मफ़ेयर ओटीटी अवॉर्ड मिला. वहीं, उनके किरदार के लिए अंतरराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड में बेहतरीन अभिनेता का नॉमिनेशन भी हुआ था.
हालांकि, एमी अवॉर्ड उन्हें नहीं मिला लेकिन बीबीसी से ख़ास बातचीत में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि उन्हें इसका अफ़सोस नहीं है. उन्होंने ख़ुशी जताई कि दुनिया के बेहतरीन अभिनेताओं की श्रेणी में उनका नामांकन हुआ जो अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है.
वो कहते हैं," अवॉर्ड का क्या है वो तो 8-10 साल में मिल ही जायेगा अगर मैं इसी तरह का सिनेमा करता रहा, मेहनत करता रहा. मुझे अवॉर्ड की चाह नहीं अच्छे सिनेमा से जुड़ने की चाह है. मैं अच्छा सिनेमा करना चाहता हूँ."
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी इस बात पर खुशी जाहिर करते हैं कि अंतरराष्ट्रीय दर्शक जो भारतीय सिनेमा से दूर थे वो भी अब उसमें दिलचस्पी ले रहे हैं. वहीं, अंतरराष्ट्रीय ख्याति के बाद नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी मानते हैं कि वो महंगे अभिनेता हैं.
वह कहते हैं, "हाँ, मैं महंगा एक्टर हूँ लेकिन मुझे कोई फ़िल्म पसंद आई है तो मैंने उसे मुफ़्त में भी किया है जैसे 'मंटो'. अगर मुझे लगता है कि कोई फ़िल्म बननी चाहिए तो मैं उसके लिए अपनी फ़ीस भी कम करके या फ़ीस ना लेकर भी काम करता हूँ क्योंकि मुझे लगता है उस तरह का सिनेमा बनना चाहिए. बाकी फ़िल्मों में मैं अपनी फ़ीस चार्ज करता हूँ और संतुलन बनता हूँ ताकि मैं कम पैसे लेकर भी अच्छा काम कर सकूं"