विनेश फोगाट: ओलंपिक के 'दंगल' में पहलवानी करके मेडल जीत पाएंगी?
BBC
पिछले कुछ महीनों की बात करें तो विनेश ने कुश्ती के बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीतकर और नंबर वन रैंकिंग हासिल कर अपने इरादे पहले ही ज़ाहिर कर दिए हैं.
भारतीय महिला खिलाड़ी विनेश फ़ोगाट कुश्ती में ओलंपिक पदक की बड़ी दावेदार हैं. पिछले कुछ महीनों की बात करें, तो विनेश ने कुश्ती के बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीतकर और नंबर वन रैंकिंग हासिल कर अपने इरादे पहले ही ज़ाहिर कर दिए हैं. हालांकि फ़्लैशबैक में जाएँ, तो ये 2016 रियो ओलंपिक में ही उनका मेडल पक्का माना जा रहा था. 2016 में ओलंपिक के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर जहाँ एक तरफ़ जहाँ ढोल नगाड़ों के साथ दूसरे खिलाड़ियों का स्वागत हो रहा था, वहीं व्हील चेयर पर बैठी विनेश लगभग रुआंसी थीं. टोक्यो ओलंपिक के बीच 2016 में रियो ओलंपिक का वो दिन याद आता है. पहलवान विनेश फ़ोगट का मुकाबला चल रहा था चीन की सन यान से.More Related News