
विधायक मंत्री न बनने पर दुखी हैं, मंत्री सीएम न बनने पर, सीएम दुखी कि पता नहीं कब तक रहेंगे: गडकरी
The Wire
राजस्थान विधानसभा में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की राजस्थान इकाई द्वारा आयोजित एक संगोष्ठी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हल्के अंदाज़ में कहा कि भाजपा अध्यक्ष रहते हुए उन्हें कोई भी ऐसा नहीं मिला जो दुखी न हो.
जयपुर: कई भाजपा शासित राज्यों में सत्ता परिवर्तन के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में कहा कि समस्या सबके साथ है. हर कोई दुखी है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ली चुटकी : जनसत्ता के अनुसार, गडकरी सोमवार को राजस्थान विधानसभा में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की राजस्थान इकाई द्वारा ‘संसदीय प्रणाली और जन अपेक्षाएं’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी के समापन सत्र में बोल रहे थे. "MLA मंत्री न बनने पर दुखी, मंत्री CM न बन पाने से दुखी; मुख्यमंत्री इसलिए दुखी कि पता नहीं कब तक रहेंगे" : @nitin_gadkari#Jaipur #Rajasthan pic.twitter.com/c2xmTpGGbZ केंद्रीय मंत्री ने हल्के अंदाज में कहा, ‘जो विधायक हैं वो दुखी हैं कि मंत्री नहीं बन पाए, जो मंत्री है वो दुखी हैं कि मुख्यमंत्री नहीं बन पाए और जो मुख्यमंत्री हैं वो इसलिए दुखी हैं कि कब रहेंगे, कब जाएंगे इसका भरोसा नहीं.’ — News24 (@news24tvchannel) September 14, 2021More Related News