
विधानसभा परिसर तक गाय लेकर पहुंचे भाजपा विधायक, पर वो भाग गई
Zee News
यह गाय वहां के शोर-शराबे के बीच बिदक कर भाग गई और विधायक के साथी लोग उसे पकड़ने की कोशिश करते नजर आए. लंपी रोग की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए भाजपा विधायक गाय लेकर पहुंचे थे.
जयपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक सोमवार को एक गाय लेकर विधानसभा परिसर तक पहुंचे. हालांकि यह गाय वहां के शोर-शराबे के बीच बिदक कर भाग गई और विधायक के साथी लोग उसे पकड़ने की कोशिश करते नजर आए. विधायक का गाय लाने का मकसद गोवंश में फैले लंपी चर्म रोग की ओर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करना था.
राजस्थान विधानसभा सत्र शुरू राजस्थान विधानसभा के सातवें सत्र की बैठक सोमवार को फिर शुरू हुई. पुष्कर से भाजपा विधायक सुरेश सिंह रावत एक गाय लेकर विधानसभा परिसर की ओर पहुंचे. इस पर मीडिया वाले उनकी ओर लपके. अपने हाथ में लाठी पकड़े हुए विधायक ने कहा कि पूरे राजस्थान में गोवंश लंपी बीमारी से ग्रस्त है लेकिन राज्य सरकार सो रही है.