
विधानसभा चुनाव 2021: वीके शशिकला के 'वनवास' से तमिलनाडु स्तब्ध, लेकिन AIADMK को होगा फायदा
NDTV India
ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) की पूर्व प्रमुख वी.के. शशिकला के राजनीति और सार्वजनिक जीवन से अलग हट जाने की बुधवार रात को अचानक की गई घोषणा से निश्चित रूप से AIADMK को लाभ मिलेगा.
ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) की पूर्व प्रमुख वी.के. शशिकला के 'राजनीति और सार्वजनिक जीवन से अलग हट जाने' की बुधवार रात को अचानक की गई घोषणा से निश्चित रूप से AIADMK को लाभ मिलेगा, और उनके भतीजे व अम्मा मक्काल मुनेत्र कषगम (AMMK) नेता दिनाकरण को झटका.More Related News