![विधानसभा चुनाव से पहले पुदुच्चरी में अल्पमत में पहुंची कांग्रेस सरकार](https://c.ndtvimg.com/2021-02/lofprqm_puducherry-congress-government-narayanasamy-twitter-650_650x400_16_February_21.jpg)
विधानसभा चुनाव से पहले पुदुच्चरी में अल्पमत में पहुंची कांग्रेस सरकार
NDTV India
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बुधवार को पुदुच्चरी दौरे से पहले ये इस्तीफे हुए हैं. वहां कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद पहली बार राहुल गांधी जाने वाले हैं.
पुदुच्चरी में विधानसभा चुनाव (Puducherry Assembly Election) से कुछ महीने पहले कांग्रेस के चार विधायकों के इस्तीफे के बाद वहां की कांग्रेस (Congress) नेतृत्व वाली सरकार अल्पमत में पहुंच गई है. दो विधायकों ने पिछले दो दिनों में ही इस्तीफा दिया है. 30 निर्वाचित सदस्यों में से कांग्रेस के 15 विधायक थे. डीएमके के दो और एक निर्दलीय विधायक के समर्थन के साथ कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार किया था.More Related News