विधानसभा चुनाव से पहले किसानों के लिए यूपी सरकार ने खोला पिटारा, सीएम योगी ने किए बड़े एलान
ABP News
UP Government Sugarcane Price: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanat) ने कहा कि गन्ना मूल्य (Sugarcane Price) में बढ़ोतरी होगी. किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएंगे.
UP Government Increase Sugarcane Price: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार जल्द ही गन्ना मूल्य (Sugarcane Price) बढ़ाएगी. इतना ही नहीं बिजली बिल (Electricity Bill) बकाया होने पर किसी किसान (Farmer) का कनेक्शन नहीं काटा जाएगा. विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) से पहले योगी सरकार ने किसानों के लिए पिटारा खोलने का फैसला लिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanat) ने आज अपने आवास पर प्रदेश भर से आए किसानों साथ संवाद किया. इस कार्यक्रम में करीब 54 जिलों के 154 किसान शामिल हुए. इसमे मुख्यमंत्री ने किसानों से उनकी समस्या जान कई एलान किए. किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएंगेसीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गन्ना मूल्य में जल्द बढ़ोतरी होगी. बैठक में शामिल भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने बताया कि 15 दिन के अंदर गन्ना मूल्य बढ़ाया जाएगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने ये भी एलान किया कि फसल अवशेष जलाने के कारण किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएंगे. इतना ही नहीं उन पर जो जुर्माना लगाया गया है वो भी खत्म होगा. किसानों को कृषि अवशेष ना जलाने के लिए जागरूक किया जाएगा.More Related News