विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तेज की तैयारी, मोदी सरकार में यूपी के मंत्रियों ने शुरू की जन आशीर्वाद यात्रा
ABP News
मोदी सरकार में जगह पाने वाले यूपी के मंत्रियों ने आज लखनऊ से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत की है. यात्रा का मकसद केंद्र और यूपी की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और विपक्षियों के हमलों का जवाब देना है.
Jan Ashirwad Yatra, UP: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने माहौल बनाना शुरू कर दिया है. इसी सिलसिले में पिछले दिनों मोदी सरकार में जगह पाने वाले यूपी के मंत्रियों ने आज लखनऊ से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत की है. इस मौके पर गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने मंत्रिमंडल का विस्तार किया था, लेकिन उस दौरान सांसद का सत्र चल रहा था. अब सत्र के बाद हमारी पार्टी ने तय किया है कि सभी नए मंत्री अपने अपने क्षेत्रों के अलावा अन्य जिलों में जाएं और जनता का आशीर्वाद प्राप्त करें. इस दौरान हम केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं और लक्ष्य के बारे में बताएंगे. यूपी में एक बार फिर भारी बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं. केंद्रीय आवासन एवं शहरी राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि मोदी और योगी सरकार ने जनता के हित में ऐसे काम किये हैं, जो आजादी के बाद अभी तक नहीं हुए है. रोटी, कपड़ा और मकान की व्यवस्था की जा रही है. पंडित दीनदयाल, डॉ आंबेडकर और लोहिया के मिशन को पूरा कर रही है. जिनके पास आवास नहीं उन्हें दिया जाएगा. केंद्र और राज्य सरकार की योजना को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं.More Related News