
विधानसभा चुनाव का 'महाचरण' कल : 475 सीटों पर मतदान, अब सिर्फ पश्चिम बंगाल पर रह जाएगा फोकस
NDTV India
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का महाचरण 6 अप्रैल को होने जा रहा है. तमिलनाडु में 234, केरल में 140 और पुदुच्चेरी में सभी 30 सीटों के लिए एक ही चरण में मंगलवार को मतदान होगा, जबकि असम में तीसरे और आखिरी चरण में 40 सीटों पर वोटिंग करवाई जाएगी. इसके साथ ही चार राज्यों में चुनाव संपन्न हो जाएगा और सिर्फ पश्चिम बंगाल में ही चुनावी फोकस रह जाएगा. 6 अप्रैल को पश्चिम बंगाल की 31 सीटों पर भी वोटिंग होगी.
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का 'महाचरण' 6 अप्रैल को होने जा रहा है. तमिलनाडु में 234, केरल में 140 और पुदुच्चेरी में सभी 30 सीटों के लिए एक ही चरण में मंगलवार को मतदान होगा, जबकि असम में तीसरे और आखिरी चरण में 40 सीटों पर वोटिंग करवाई जाएगी. इसके साथ ही चार राज्यों में चुनाव संपन्न हो जाएगा और सिर्फ पश्चिम बंगाल में ही चुनावी फोकस रह जाएगा. 6 अप्रैल को पश्चिम बंगाल की 31 सीटों पर भी वोटिंग होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा केंद्रीय मंत्रियों की पूरी फौज और राज्यों के मुख्यमंत्री भी इन राज्यों में चुनाव प्रचार में उतरे.More Related News