
विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को क्यों मिली मात, पांच सदस्यीय समूह ने प्रदर्शन पर सोनिया गांधी को दी अपनी रिपोर्ट
ABP News
पांच सदस्यीय समूह ने संबंधित राज्यों के प्रभारियों और प्रदेश इकाइयों के वरिष्ठ नेताओं के साथ कई दौर की बातचीत की है तथा उनका फीडबैक भी लिया.
नई दिल्लीः हालिया विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के कारणों का पता लगाने के लिए गठित पांच सदस्यीय समूह ने अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दी है. इस समूह के अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने मंगलवार को यह जानकारी दी. 11 मई को गठित इस समूह को रिपोर्ट सौंपने के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया था. बाद में इस समूह को एक सप्ताह का समय और दिया गया. इस समूह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद, मनीष तिवारी, विंसेट पाला और लोकसभा सदस्य ज्योति मणि भी शामिल थे.More Related News