विधानसभा चुनावों के दौरान रह गई कमियों का पता लगाने के लिए चुनाव आयोग ने बनाई कमेटी
ABP News
हाल में हुए चुनाव के दौरान नेताओं के चुनाव प्रचार और रैलियों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दी. इसके साथ ही, कोरोना के बढ़ने की एक बड़ी वजह चुनाव को भी एक्सपर्ट ने जिम्मेदार बताया है.
कोरोना काल में कराए गए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के दौरान क्या कमी रह गई, इस बात का लगाने के लिए चुनाव आयोग ने गुरुवार को एक कमेटी का गठन किया है. चुनाव प्रक्रिया में लगातार सुधार के मकसद से भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) के सेक्रेटरी जनरल की अध्यक्षता में बनाई गई यह कमेटी असम, बिहार, केरल, तमिनलाडु, पश्चिम बंगाल और पुदुचेरी में हुए चुनाव के दौरान अनुभव और खामियों का पता लगाएगी. इस कमेटी में चुनाव आयोग के उप-चुनाव आयुक्तों के साथ ही हाल के चुनावी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों और कुछ चयनित विशेष पर्यवेक्षक और पर्यवेक्षकों को इसका सदस्य बनाया गया है.More Related News