विधवा बहन के घर भाई ने लगाया नोटों का ढेर, गिनते-गिनते थक गए लोग, जानें वजह
AajTak
रेवाड़ी एक भाई ने अपनी विधवा बहन के घर भाई ने नोटों की गड्डियों का ढेर लगा दिया. भांजी के भात में उसने एक करोड़, 1 लाख, 11 हजार 101 रुपये कैश के साथ करोड़ों रुपये के गहने भी दिए. इस भात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
हरियाणा के रेवाड़ी में शख्स ने अपनी भांजी की शादी में हिंदू रीति रिवाज के तहत भरे जाने वाले भात (शगुन) में ऐसी मिसाल पेश की. जिसकी चर्चा देशभर में हो रही है. विधवा बहन के घर भाई ने नोटों की गड्डियों का ढेर लगा दिया. उसने एक करोड़, 1 लाख, 11 हजार 101 रुपये कैश भात में दिए. इतना ही नहीं, करोड़ों रुपये के गहने भी दिए. इस भात में दिए गए कैश का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
बता दें, गांव आसलवास निवासी सतबीर की बहन की शादी सिंदरपुर में हुई थी. उसकी इकलौती बहन के पति की काफी समय पहले मृत्यु हो गई थी. उसकी एक ही भांजी है, जिसकी शादी से पहले भात की रस्म निभाने के लिए सतबीर अपने गांव के लोगों के साथ बहन के घर पहुंचा. शाम को जब भात देने की रस्में निभानी शुरू की तो वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए.
मामा ने भांजी की शादी में भरा करोड़ों रुपये का भात
500-500 के नोट की गड्डियों का सतबीर ने अपनी बहन के घर ढेर लगा दिया. पूरे 1 करोड़, 1 लाख, 11 हजार 101 के रुपये भात में कैश दिए गए. इसके अलावा करोड़ों रुपये के गहने और अन्य सामान भी सतबीर ने अपनी बहन और भांजी को दिए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
एक करोड़, 1 लाख, 11 हजार 101 रुपये कैश भात में दिए
सतबीर का खुद का क्रेन का कारोबार है और वो गांव में परिवार के साथ रहता है. अच्छी खासी जमीन के मालिक सतबीर शुरुआत से ही अपनी बहन की मदद के लिए हाथ बढ़ाते आ रहे हैं. ऐसे में जब बहन की बेटी की शादी आई तो उन्होंने भात के रूप में ऐसी मिसाल पेश की उसकी चर्चा अब देशभर में हो रही है. रेवाड़ी के दिल्ली-जयपुर हाईवे से सटे गांव आसलवास निवासी सतबीर की बहन की शादी सिंदरपुर में हुई थी. मौजूदा समय में वह पदैयावास के पास अपने परिवार के साथ रह रही है.
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम लगेज पॉलिसी लेकर आए हैं, जब भी हम कुछ लागू करते हैं, तो हमें सुझाव मिलते हैं, जनता की मांग थी कि दूध और सब्जी का उत्पादन करने वाले या सप्लाई करने वाले किसानों को हमारी बसों में रियायत दी जाए, हमने उनकी मांग को स्वीकार किया और दूध और सब्जी सप्लायरों के लिए टिकट हटा दिए हैं.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए सचिवालय में हाईलेवल बैठक बुलाई. इस दौरान भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है, इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं.
हिंदू संगठन 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोते' एक बयान में कहा कि वकील सैफुल इस्लाम की हत्या में कोई सनातनी शामिल नहीं है. एक समूह सुनियोजित हत्या को अंजाम देकर सनातनियों पर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है. हिंदू संगठन ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल बिना शर्त रिहाई और चिटगांव हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है.
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.