![विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी ने कर ली सगाई? नेहा धूपिया ने तस्वीरें शेयर कर दी बधाई](https://c.ndtvimg.com/2021-09/n5moonu_vidyut-instagram_625x300_04_September_21.jpg)
विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी ने कर ली सगाई? नेहा धूपिया ने तस्वीरें शेयर कर दी बधाई
NDTV India
विद्युत जामवाल और नंदिता महतानीनकी वायरल हो रही तस्वीरों पर बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी बधाई दी है.
बॉलीवुड में खुद को एक्शन स्टार के रूप में स्थापित कर चुके विद्युत जामवाल को लेकर खबरें आ रही हैं कि उन्होंने डिजाइनर नंदिता महतानी से सगाई कर ली है. दोनों की कई तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें वो ताजमहल घूमते दिख रहे हैं. शनिवार को दोनों खूब ट्रेंड भी हुए. फैन पेज से विद्युत और नंदिता की एक साथ कई तस्वीरों को शेयर किया गया है. तस्वीरों में दोनों एक साथ पोज देते दिख रहे हैं. नंदिता की रिंग को देख इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों ने सगाई कर ली है.More Related News