![विद्या बालन को पसंद है 'सासू मां' के हाथ से बनी ये डिश, एक्ट्रेस खुद नहीं जानती खाना बनाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/09/991462e31ec5522c4491c13aa0b908bd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
विद्या बालन को पसंद है 'सासू मां' के हाथ से बनी ये डिश, एक्ट्रेस खुद नहीं जानती खाना बनाना
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने ऑनलाइन इंटरेक्शन के दौरान खुलासा किया कि उन्होंने उनकी सासु मां के हाथ से बनी ब्रेड पुडिंग बहुत पसंद है. उन्होंने एक इंटरव्यू में ये भी खुलासा किया कि उन्हें खाना बनाना नहीं आता है
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने हाल में अपने फैंस से इंटरेक्ट होने के लिए 'आस्क मी एनिथिंग' सेशन का रखा. इस दौरान विद्या बालन से उनके फैंस ने उनकी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के बारे में सवाल पूछे, जिसके उन्होंने उचित तरीके से जवाब दिए. फैंस ने उनसे उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर और देवर आदित्य रॉय कपूर की फेवरिट तस्वीर के बारे में भी पूछा. विद्या बालन ने इस पर उनके साथ वाली अपनी पसंदीदा तस्वीर को शेयर किया. विद्या बालन की इस थ्रौबैक तस्वीर में उन्होंने, आदित्य और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने ब्लैक आउटफिट पहने हुए हैं. वहीं, एक फैन ने उनसे उनकी फेवरिट डिश के बारे में पूछा. इस विद्या बालन ने एक ब्रेड पुडिंग की तस्वीर शेयर की, जोकि उनकी सास सलोम रॉय कपूर ने बनाई थी.More Related News