
विद्या बालन और एकता कपूर को मिला ऑस्कर में वोटिंग का न्योता, 395 लोगों की लिस्ट जारी
NDTV India
विद्या बालन को एकेडमी ने उनकी कुछ सबसे प्रसिद्ध फिल्मों जैसे 2012 की मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म कहानी और 2017 की पारिवारिक ड्रामा तुम्हारी सुलु में शानदार परफॉर्मेंसस के लिए पहचाना.
एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने नए अपने सदस्यों की लंबी सूची को जारी किया है. इन सदस्यों को प्रतिष्ठित फिल्म बॉडी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. इस लिस्ट में बॉलीवुड से विद्या बालन (Vidya Balan) और एकता कपूर (Ekta Kapoor) एकेडमी की 'क्लास ऑफ 2021 के लिए आमंत्रित नई सूची में शामिल हैं. विद्या बालन, एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर, जो एक निर्माता भी हैं, 50 देशों के 395 नए सदस्यों में शामिल हैं. इन तीनों को इस साल एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. 'क्लास ऑफ 2021' में 46 पर्सेंट नई महिलाएं, 39 पर्सेंट अंडर रिप्रेजेंटेड समूहों और 53 पर्सेंट अमेरिका के अलावा 49 देशों से शामिल किए गए हैं.More Related News