विदेश से मिले 18 करोड़ के तोहफे को इमरान खान ने बेचा! FIA के हाथों में जांच की कमान
ABP News
इमरान खान के पीएम पद से हटते ही उनके खिलाफ फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) की कार्रवाई शुरू हो गई है. पहली कार्रवाई में विदेशों से उन्हें मिलने वाले गिफ्ट का मामला है.
इमरान खान के पीएम पद से हटते ही उनके खिलाफ फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) की कार्रवाई शुरू हो गई है. पहली कार्रवाई में विदेशों से उन्हें मिलने वाले गिफ्ट का मामला है. पाकिस्तानी मीडिया में खबर है कि इमरान ने विदेशों से मिलने वाले करीब 18 करोड़ की लागत के तोहफ़ों को एक करीबी से बेच अधिकतर रकम अपने पास रख ली और चंद लाख रुपये ही सरकारी खजाने में जमा करवाए. द पाकिस्तान डेली की ओर से ट्वीट किया गया है कि इमरान खान और सैयद बुखारी के खिलाफ एफआईए ने कथित तौर पर 18 लाख रुपये के नेकलेक को बेचने के मामले में जांच शुरू की है. यह तोहफा पाकिस्तान के लिए था और इसे सरकारी खजाने में जमा कराया जाना था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक जब इमरान खान प्रधानमंत्री थे तो उन्हें विदेश से गिफ्ट मिला था. उन्होंने इसे सरकारी खजाने में जमा न कराकर अपने पूर्व स्पेशल असिस्टेंट जुल्फी बुखारी को दे दिया, जिन्होंने उसे लाहौर के एक ज्वैलर को 18 करोड़ रुपये में बेच दिया. कुछ लाख रुपये ही उन्होंने सरकारी खजाने में जमा किया. इसी मामले को लेकर एफआईए ने जांच शुरू की है.