विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए देश ने मुश्किल कार्य को संभव कर दिखाया
ABP News
कुवैत में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चिंतित प्रवासी भारतीयों को आश्वासन दिया कि कोरोना की दूसरी लहर कम हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने महामारी को रोकने के लिए 'मुश्किल दिख रहे कार्य को संभव कर दिखाया.'
कुवैत सिटी: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कुवैत में चिंतित प्रवासी भारतीयों को आश्वासन दिया कि भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर कम हो रही है. साथ ही और सरकार ने महामारी को रोकने के लिए "मुश्किल दिख रहे कार्य को संभव कर दिखाया.’’ तेल के मामले में धनी इस देश की पहली द्विपक्षीय यात्रा पर बुधवार तड़के यहां पहुंचे जयशंकर बैठकों के समापन पर यहां प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, "कोविड-19 की दूसरी लहर घटने लगी है. मई की शुरुआत की तुलना में अब नए मामलों की दैनिक संख्या कम हो रही है. संक्रमण दर में भी खासी कमी आई आयी है.’’More Related News