
विदेश नीति के सामने पाकिस्तान बेबस, भारत की तारीफ कर इमरान खान ने कहा- 'मैं हिंदुस्तान को दाद देता हूं...'
ABP News
पाकिस्तान की इमरान सरकार के गिरना लगभग तय माना जा रहा है. अपनी विदेश नीति में फंसे पाकिस्तान ने भारत की जमकर तारीफ की है.
इमरान खान अपनी सरकार बचाने के लिए अमेरिका विरोध का हथकंडा अपना रहे हैं. जिसमें उनका साथ चीन भी दे रहा है. हालांकि इमरान भारत की तारीफ कर एक नया पैंतरा आजमाने की कोशिश कर रहे हैं. अब सवाल ये है कि आखिर पाकिस्तान के सियासी संकट में विदेशियों की एंट्री का रास्ता क्यों खोला गया है?
सवाल और भी कई पैदा होते हैं... जैसे, क्यों भारत की बार-बार तारीफ कर रहे हैं इमरान खान? जंग के बीच क्यों रूस पहुंच गए थे इमरान? आजादी के बाद से विदेश नीति के रास्ते पर लगातार गलतियां कर रहा पाकिस्तान आज पूरी तरह अपने ही जाल में उलझ चुका है. इमरान सरकार चंद घंटों की मेहमान मानी जा रही है और अपनी सरकार को बचाने के लिए एक बार फिर पार्टी को चीन की याद आ रही है.