
विदेश जाने वालों के लिए जरूरी खबर! बदल गए हैं पासपोर्ट के नियम, फटाफट जानिए पूरा प्रॉसेस
Zee News
कोरोना की गाइडलाइंस के लिए सभी देश कोरोना वैक्सीनेटेड लोगों को एंट्री दे रहे है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने पासपोर्ट के साथ कोरोना सर्टिफिकेट को लिंक करा लें, जिससे आपको आपके विदेश यात्रा के लिए कोई दिक्कत न हो.
नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने भारत समेत दुनिया के कई देशों में अपना कहर बरपाया है. हालांकि अब जैसे-जैसे कोरोना वायरस का संक्रमण कम हो रहा है धीरे-धीरे जीवन पटरी पर लौट रहा है. लोग देश-विदेश में घूमने निकल रहे हैं. हालांकि कुछ देशों में अब भी एंट्री नहीं मिल रही है वहीं, कुछ देश शर्तों के साथ अपने इंटरनेशनल बॉर्डर को टूरिस्ट्स के लिए खोल दिए हैं. कई देशों ने कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट को अनिवार्य कर दिया है.
अगर आप भी विदेश जाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको अपना कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट, पासपोर्ट से लिंक कराना पड़ेगा. आइए जानते हैं कि आप कैसे अपने कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को पासपोर्ट से लिंक करा सकते हैं.