विदेशों में पैसे, सीरियाई युवती से संपर्क, ISIS का समर्थक...गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा के इतने रहस्यों से उठ चुका है पर्दा
ABP News
मुर्तजा एक खाते में आने वाले पैसों को दूसरे खातों में ट्रांसफर करके ही विड्रॉल करता था, उसने सीरिया, कनाडा और अमेरिका में भी कुछ लोगों को पैसा भेजा है.
गोरखरपुर के गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती जा रही है वैसे वैसे हर दिन इस मामले में नये खुलासे हो रहे हैं. आज सुरक्षा एजेंसियो ने जून 2021 में क्रेडिट कार्ड से मुर्तज़ा के द्वारा किये गये ट्रांजेक्शन्स को ट्रैक किया है.
जिसमें उनको पता चला है कि मुर्तजा कई इस्लामिक संस्थाओं को पे-पाल के जरिये ज्यादातर पैसे विदेश भेजता था. जून 2021 में उसके क्रेडिट कार्ड से एक के बाद एक ट्रांजेक्शंस किए जाने की बात सामने आई थी. सुरक्षा एजेंसियों को कई इस्लामिक संस्थाओं में 22000, 700, 16594, 16622 और 22907 रुपये के ट्रांजेक्शन का ब्यौरा मिला है. उसने बीते चार से पांच महीने में शमीउल्लाह नाम के व्यक्ति के खाते में कई बार हज़ारों रुपये भेजे थे.