![विदेशी दुल्हन पर पहरा: सऊदी अरब ने पाक समेत 4 देशों की महिलाओं से शादी करने पर लगाई रोक](https://c.ndtvimg.com/2020-03/q4qhm4c4_saudi-arabia-650_625x300_20_March_20.jpg)
विदेशी दुल्हन पर पहरा: सऊदी अरब ने पाक समेत 4 देशों की महिलाओं से शादी करने पर लगाई रोक
NDTV India
तलाकशुदा मर्दों को तलाक के छह महीनों के अंदर नई शादी का आवेदन करने की इजाजत नहीं होगी. अधिकारी ने कहा कि आवेदकों की उम्र 25 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और आवेदन के साथ उन्हें स्थानीय जिला महापौर द्वारा हस्ताक्षरित पहचान दस्तावेजों के साथ-साथ अन्य सभी पहचान पत्रों को संलग्न करना होगा.
सऊदी अरब ने अपने देश के पुरुषों को पाकिस्तान, बांग्लादेश, चाड और म्यांमार की महिलाओं से शादी करने से रोक दिया है, पाक अखबार 'डॉन' ने सऊदी मीडिया की एक रिपोर्ट के हवाले से यह खबर दी है. अनौपचारिक आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में सऊदी अरब में निवास करने वाले इन चार देशों की लगभग 5,00,000 महिलाएं हैं.More Related News