विदिशा के कुएं में गिरे बच्चे का शव मिला, बचाने गए लोगों में से 10 की मौत
The Quint
Vidisha Well Rescue Operation: विदिशा के गंजबासौदा में हुए हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत, एक बच्चे को बचाने के लिए कुए के आसपास जुटी थी भीड़ 11 Dead In Vidisha's Ganja basoda After People Tried To Save A Child Who Was Fallen In A Well
भोपाल से 120 किलोमीटर दूर विदिशा (Vidisha) जिले के गंजबासौदा (Ganj Basoda) में गुरुवार शाम को कुएं में गिरे एक बच्चे को बचाने के क्रम में 30 से ज्यादा लोग कुएं में गिर गए थे. अब तक इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में 13 साल का बच्चा रवि भी शामिल है, जिसे बचाने की कोशिश में यह हादसा हुआ. गुरुवार को शात्म 6:30 बजे हुआ था हादसाहादसा कल शाम करीब 6:30 बजे के आसपास हुआ था. रवि पानी भरते समय कुएं में गिर गया था. उसे बचाने के लिए लोगों की कुएं पर भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों की भीड़ से वजन बढ़ गया और कुएं का एक हिस्सा धंस गया. इसके साथ ही करीब 30 लोग मलबे समेत कुएं में गिर गए. एनडीआरएफ एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीम घटनास्थल पर मौजूद है. पल-पल की अपडेट सीएम को दे रहे है विश्वास सारंगविदिशा के प्रभारी मंत्री विश्वास कैलाश सारंग भी कल रात से ही घटना स्थल पर पूरी मुस्तैदी के डटे हुए है. सारंग पल-पल की स्थिति का पर अपनी नजर बनाए हुए है, और लगातार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक हर अपडेट पहुंचा रहें है. वहीं मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल ने विश्वास सारंग ने से फोन पर बात कर स्थिति का जायजा लिया है. ADVERTISEMENTजमीन धस रही इसलिए काम करने में आ रही परेशानी : सारंगविश्वास सारंग ने बताया कि, यह धंसने वाली जमीन है बार-बार इसके नीचे धंसने से काम करने में दिक्कतें आ रही है. जिस ट्रैक्टर से रेस्क्यू किया जा रहा था वह ट्रैक्टर भी जमीन में धंस गया. हादसे के 24 घंटे बाद भी रेसक्यू ऑपरेशन जारी है. हादसे के बाद अलग-अलग बातें निकल कर सामने आ रही है कोई कह रहा है कि उस वक्त 40 लोग वहां पर मौजूद थे, तो कोई 30 लोगों के वहां पर होने की बात कह रहा है. ऐसे में प्रशासन अब रेस्क्यू ऑपरेशन के खत्म होने पर पूरी तरह से निर्भर है जिसके बाद ही असल संख्या सामने आ पाएगी.5 लाख रुपए की सहायता राशि दीवहीं हादसे में जिन लोगों की जान गई मंत्री विश्वास सारंग ने उनके घर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधायाा. मृतक नारायण सिंह कुशवाहा, सुनील और शिवम के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की सहायता के चेक दिए.पढ़ें ये भी: दानिश सिद्दीकी की मौत: अफगान राष्ट्रपति से अनुराग ठाकुर तक ने जताया शोक(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 17 Jul 2021, 7:56 AM IST...More Related News