
वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में बजाज ऑटो के मुनाफे में आई 22 प्रतिशत की गिरावट
NDTV India
बजाज ऑटो का शुद्ध लाभ 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त तिमाही के लिए रु.1,214 करोड़ रुपये से 22 प्रतिशत कम है. एक साल पहले इसी तिमाही में 1,556 करोड़ था.
भारत के मोटरसाइकिलों के सबसे बड़े निर्यातक और देश के प्रमुख दोपहिया निर्माताओं में से एक बजाज ऑटो ने 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त तिमाही के लिए शुद्ध लाभ में 22 प्रतिशत की सालाना गिरावट दर्ज की है. घरेलू दोपहिया बाजार में कमजोर मांग के माहौल के बावजूद, परिचालन से कंपनी का राजस्व तिमाही के लिए सालाना आधार पर 1.3 प्रतिशत बढ़कर ₹ 9,021 करोड़ हो गया, जो वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही के लिए कुल मात्रा में 10 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है. इसमें बजाज ऑटो के वॉल्यूम की सूचना दी गई है. वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में बजाज ऑटो की मात्रा 11,81,361 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 13,06,810 इकाई थी.