वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में टाटा मोटर्स की वैश्विक थोक बिक्री 2 प्रतिशत बढ़ी
NDTV India
सभी कार्मशियल वाहनों और टाटा देवू रेंज की वैश्विक थोक बिक्री चौथी तिमाही में 1,22,147 इकाई रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करती है.
टाटा मोटर्स ने वित्तीय वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के लिए समूह के वैश्विक थोक बिक्री आंकड़े जारी किए. 31 मार्च, 2022 को समाप्त हुई तिमाही में, जगुआर लैंड रोवर सहित Q4 FY22 में टाटा मोटर्स की वैश्विक थोक बिक्री 3,34,884 इकाइयों पर रही, जो कंपनी द्वारा जनवरी के दौरान बेची गई इकाइयों की तुलना में मामूली 2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज के साथ है. सभी कॉमर्शियल वाहनों की वैश्विक थोक बिक्री और Q4 में टाटा देवू रेंज 1,22,147 इकाई थी, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी.
More Related News