वित्त वर्ष 2021-22 के पहले दो महीनों में लगभग 1470 किलोमीटर के राष्ट्रीय हाईवे बने
NDTV India
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में राजमार्ग निर्माण की गति में 73.5 प्रतिशत की वृद्धि की है.
पिछले कुछ वर्षों में राजमार्गों के निर्माण पर बड़े पैमाने पर ज़ोर दिया गया है क्योंकि भारत सरकार बुनियादी ढांचे के विकास को बड़ी प्राथमिकता दे रही है. अब देस के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने पुष्टि की है कि वित्त वर्ष 2021-22 के पहले दो महीनों देश में में लगभग 1,470 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया गया है. पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, सड़क परिवहन मंत्रालय ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में राजमार्गों के निर्माण की गति में 73.5 प्रतिशत की वृद्धि की है. Pace of Highway construction increases by 73.5% in the first two months of current Financial Year, compared to corresponding period last fiscal. MoRTH constructed 1,470 km of NH up to May in current FY 2021-22, compared to 847 km during the corresponding period of last fiscal. pic.twitter.com/RiD9F7UWueMore Related News