वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में मारुति सुज़ुकी के परिणाम, शुद्ध लाभ 9.7% घटा
NDTV India
साल-दर-साल मुनाफे में कमी की कई सारी वजहें रहीं, इनमें बढ़ता लागत मूल्य, काम ना होने से घटती आय और बाज़ार में निवेश पर हुआ नुकसान शामिल हैं - मारुति.
मारुति सुज़ुकी ने मार्च में खत्म हुई वित्तीय वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही के परिणामों की घोषणा कर दी है. कंपनी ने पिछली तिमाही में कुल रु 1,166 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है जो पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही की तुलना में 9.7 प्रतिशत गिर गया है. कपनी का कहना है कि साल-दर-साल मुनाफे में कमी की कई सारी वजहें रहीं, इनमें बढ़ता लागत मूल्य, काम ना होने से घटती आय और बाज़ार में निवेश पर हुआ नुकसान शामिल हैं. मारुति के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए प्रति शेयर रु 45 की सिफारिश की है.More Related News