
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- कांग्रेस के डीएनए में है ‘लूट’, इसलिए हर जगह यही आती है नजर
ABP News
Nirmala Attacks Congress: निर्मला सीतारमण ने कहा- हम देश को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के सिद्धांत में विश्वास करते हैं.
Nirmala Attacks Congress: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि ‘‘लूट’’ कांग्रेस के डीएनए में है, इसलिए उन्हें केंद्र सरकार के प्रत्येक कार्य में लूट नजर आता है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का विकास का सिद्धांत लोगों को केवल कुछ अधिकार देने पर नहीं बल्कि उन्हें सशक्त बनाने पर आधारित है.
संवाददाता सम्मेलन में जब सीतारमण से पूछा गया कि मौद्रिकरण योजना को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार देश को लूटना चाह रही है तब उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के मन से लूट वाली बात कभी नहीं निकलती. उनके कार्यकाल में देश में लूट ही था. उनके कार्यकाल में पानी में लूट, स्पेक्ट्रम में लूट, आकाश में लूट, खनन में लूट और सब जगह लूट का ही बोलबाला था. वह लूट करने वाले हैं तथा उनके डीएनए में लूट है. इसलिए कांग्रेस को लूट के अलावा कोई अन्य बात नहीं सूझती है.’’