वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने की जताई उम्मीद, निवेश बढ़ाने पर दिया जोर
NDTV India
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि समय आ गया है कि कॉरपोरेट जगत वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए निवेश करे और अपनी क्षमता बढ़ाए. मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों अर्थव्यवस्था पटरी पर आ जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने राजकोषीय घाटा प्रबंधन के लिए सुगम रास्ता तैयार किया है.
कोरोनावायरस महामारी के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आर्थिक गतिविधियों के पटरी पर लौटने की उम्मीद जताई है. वित्त मंत्री ने शनिवार को कहा कि सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और उद्योग जगत की भागीदारी से, मुझे उम्मीद है कि आगामी दिनों में अर्थव्यवस्था (Economy) पटरी पर आ जाएगी. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि कॉरपोरेट जगत वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए निवेश बढ़ाए.More Related News