वित्त मंत्री आज लॉन्च करेंगी EASE 4.0, रीटेल ग्राहकों को होगा फायदा, कार लोन से लेकर ई-कॉमर्स शॉपिंग में ऑफर्स पर बढ़ेगा फोकस
Zee News
Finance Minister In Mumbai: आज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (PSB) प्रमुखों के साथ बैठक कोरोना महामारी की वजह से धीमी हुई अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की जाएगी, साथ ही बैंकों का परफॉर्मेंस रिव्यू भी किया जाएगा, EASE 4.0 भी लॉन्च होगा.
मुंबई: Finance Minister In Mumbai: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) दो दिन के मुंबई दौरे पर हैं. कल उन्होंने इनकम टैक्स अधिकारियों, GST अधिकारियों और इंडस्ट्री के लोगों से मुलाकात की थी. आज वित्त मंत्री सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) के बैंकों के MD और CEO के साथ बैठक करने वाली हैं. बैंकों के अधिकारियों के साथ वित्त मंत्री बैंकों की सालाना परफॉर्मेंस की समीक्षा (Annual Performance Review) करेंगी. कोरोना महामारी के बाद ये इस तरह की पहली समीक्षा बैठक होगी. ये बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब सरकार का फोकस ग्रोथ रिकवरी पर है और ऊंची महंगाई दर रास्ते में मुश्किलें पैदा कर रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज EASE 4.0 (Enhanced Access and Service Excellence) भी लॉन्च करेंगी. EASE सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लिए एक सामान्य सुधार एजेंडा है जिसका उद्देश्य स्वच्छ और स्मार्ट बैंकिंग को संस्थागत बनाना है.More Related News