विजय शंकर के बयान को तोड़ने मरोड़ने और उपहास के बाद उनके बचाव में उतरे फैंस
NDTV India
शंकर (Vijay Shankar) ने साफ-साफ कह दिया है कि अगर तमिलनाडु उन्हें रणजी ट्रॉफी में नंबर-5 पर नहीं खिलाता है, तो वह किसी दूसरे राज्य की टीम को चुन सकते हैं. लेकिन उनके इस बयान को फैंस के एक तबगे ने तोड़-मरोड़ दिया और गलत ढंग से पेश करते हुए उनका उपहास उड़ाया.
टीम इंडिया में वापसी के लिए जी-जान से जुटे तमिलनाडु के ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) अपने हालिया इंटरव्यू के कारण चर्चाओं में चल रहे हैं. शंकर ने साफ-साफ कह दिया है कि अगर तमिलनाडु उन्हें रणजी ट्रॉफी में नंबर-5 पर नहीं खिलाता है, तो वह किसी दूसरे राज्य की टीम को चुन सकते हैं. लेकिन उनके इस बयान को फैंस के एक तबगे ने तोड़-मरोड़ दिया और गलत ढंग से पेश करते हुए उनका उपहास उड़ाया. दरअसल विजय शंकर ने खुद को रणजी ट्रॉफी में बैटिंग क्रम पर प्रोन्नत की बात कही थी, लेकिन एक वर्ग ने इस तरह की खबरें चला दीं कि विजय ने कहा है कि वह भी शेन वॉटसन और जैक्स कैलिस की तरह बन सकते हैं. चलिए पहले आप देख और पढ़ लीजिए कि वास्तव में विजय शंकर ने कहा क्या था. उनके फैंस सोशल मीडिया पर इंटरव्यू की कटिंग और जवाब पोस्ट कर बता रहे हैं कि वास्तव में विजय शंकर ने कहा क्या था.More Related News