विजय रुपाणी का इस्तीफ़ा: केंद्र और राज्यों में बदलाव, बीजेपी क्या संदेश देना चाहती है? - प्रेस रिव्यू
BBC
उत्तराखंड, कर्नाटक के बाद अब गुजरात के मुख्यमंत्री ने इस्तीफ़ा दे दिया है. इससे पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी फेरबदल किए गए थे. आख़िर ये सब बीजेपी क्यों कर रही है?
पिछले कुछ महीनों में केंद्र और बीजेपी में जो चीज़ लगातार हो रही है, वो है बदलाव. ये बदलाव केंद्रीय मंत्रिमंडल में हुए हैं, राज्यों में पार्टी का नेतृत्व बदला जा रहा है. इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी नए चेहरों को सामने लाने की कोशिश कर रही है. शनिवार को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी पद से इस्तीफ़ा देकर त्रिवेंद्र सिंह रावत, सर्बानंद सोनोवाल और बीएस येदियुरप्पा की जमात में शामिल हो गए जिन्होंने अपने राज्यों में नए नेतृत्व के लिए जगह खाली की है. अख़बार लिखता है कि नेतृत्व में बदलाव की वजह राज्यों और नेताओं के हिसाब से ज़रूर अलग-अलग है लेकिन पार्टी का संदेश स्पष्ट है. ज़्यादातर बीजेपी नेताओं का कहना है कि नेतृत्व में बदलाव सत्ता विरोधी रुझान पर काबू पाने के मक़सद से किया जा रहा है. अख़बार का कहना है कि पार्टी खुद को लोगों की राय के हिसाब से ढाल रही है.More Related News