![विजय माल्या दिवालिया घोषित, कर्ज वसूली के लिए दुनियाभर में उसकी संपत्ति जब्त कर सकेंगे भारतीय बैंक](https://c.ndtvimg.com/2018-12/m057no8_vijay-mallya_625x300_10_December_18.jpg)
विजय माल्या दिवालिया घोषित, कर्ज वसूली के लिए दुनियाभर में उसकी संपत्ति जब्त कर सकेंगे भारतीय बैंक
NDTV India
लंदन के हाईकोर्ट ने मामले की ऑनलाइन सुनवाई के दौरान अपने फैसले में कहा, मैं विजय माल्या को दिवालिया घोषित करता हूं. माल्या के वकील फिलिप मार्शल ने मामले में स्थगन के साथ-साथ आदेश को स्थगित करने का आग्रह किया. हालांकि, अदालत ने उनके इस आग्रह को अस्वीकार करते हुए कहा कि इस बात के पर्याप्त सबूत नहीं है कि याचिकाकर्ताओं को उचित समय पर पूरा कर्ज वापस कर दिया जाएगा.
ब्रिटेन की एक अदालत ने भगोड़े भारतीय कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) को सोमवार को दिवालिया घोषित करने का आदेश जारी किया. अदालत के आदेश के बाद भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की अगुवाई में भारतीय बैंकों के समूह के लिये बंद पड़ी एयरलाइन किंगफिशर के ऊपर बकाये कर्ज की वसूली को लेकर वैश्विक स्तर पर उनकी संपत्तियों की जब्ती की कार्रवाई कराने का रास्ता साफ हो गया है.More Related News