
विजय देवरकोंडा के साथ इस फिल्म में नजर आएंगी सामंथा रुथ प्रभु, दोनों को साथ देखने का फैंस से नहीं हो रहा है इंतजार
ABP News
विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु एक बार फिर साथ में काम करने जा रहे हैं. उन्होंने अपने प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट कर दी है.
साउथ के दो स्टार विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. दोनों को साथ में देखने का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. अब उनका ये सपना पूरा होने जा रहा है. विजय और सामंथा आखिरी बार साल 2018 में फिल्म महानती में नजर आए थे और अब एक बार फिर एक प्रोजेक्ट के लिए साथ काम करने जा रहे हैं. विजय और सामंथा ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है और जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी.
इस फिल्म को शिव निर्वाण डायरेक्ट कर रहे हैं. शिव ने सोशल मीडिया पर प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट की है. उन्होंने लिखा- मेरे लिए स्पेशल दिन. मेरे डियर राउडी विजय देवरकोंडा और सामंथा के साथ करने को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं. शूट शुरू करने का इंतजार नहीं हो रहा है. शिव के पोस्ट को शेयर करते हुए सामंथा ने लिखा- स्पेशल टीम का पार्ट होना. इंतजार नहीं हो रहा है.