
विकी कौशल ने बॉलीवुड में पूरे किए 6 साल, खास मोमेंट को यूं इंज्वॉय करते दिखे एक्टर- देखें Video
NDTV India
विकी कौशल (Vicky Kaushal) ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो पोस्ट किया उसमें मसान फिल्म का मशहूर गीत तू किसी रेल सी गुजरती है पर लिप्सिंक करते हुए नजर आ रहे हैं.
अभिनेता विकी कौशल (Vicky Kaushal) को बॉलीवड में 6 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर विकी ने अपने फैंस के लिए एक वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में अपने फैंस को उन्हें प्यार देने के लिए शुक्रिया कहा. विकी ने अपने पोस्ट में लिखा कि ये 6 साल उनके लिए बेहद खूबसूरत रहे. फैंस से विकी ने कहा कि आप हैं तो ही मैं हूं और अगर आपका प्यार नहीं तो मैं कुछ भी नहीं. साल 2015 में आज के ही दिन मसान (Masaan) रिलीज हुई थी. इस फिल्म को बहुत पसंद किया था और अपने शानदार अभिनय के दम पर विकी ने खूब तारीफ बटोरी थी.More Related News